थाईलैंड में कोरोना के 92 नए मामले

बैंकॉक, 21 फरवरी (आईएएनएस)। थाईलैंड में कोरोनावायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 25,415 हो गई है। इसकी जानकारी सेंटर फॉर कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीसीएसए) ने रविवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए मामलों में 86 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं, जबकि 6 मामले बाहर से आए हुए हैं।

थाईलैंड में कुल मामलों की संख्या 25,415 हो गई है, जिसमें 22,719 स्थानीय है, जबकि बाकी अन्य मामले बाहर से आए हुए लोगों में पाए गए हैं।

कोरोनावायरस से 24,285 मरीज देश के विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 1,047 अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।

घातक कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या यहां 83 है।

–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी