थाईलैंड में कोरोना के 54 नए मामले

बैंकॉक, 4 मार्च (आईएएनएस)। थाईलैंड ने गुरुवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 54 नए मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी सेंटर फॉर द कोविड सिचुएशन एडमिनीस्ट्रेशन (सीसीएसए) ने गुरुवार को दी।

सीसीएसए की रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार के नए मामलों में से 44 मामले स्थानीय संपर्क हैं, जबकि 10 अन्य इंपोर्टेड मामले हैं।

थाईलैंड ने अब तक कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 26,162 हो गई है, जिसमें से 23,353 स्थानीय मामले हैं, और 2,809 इंपोर्टेड मामले हैं।

इस घातक वायरस से अब तक 25,562 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 515 अन्य वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं। देश में घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम