तेलुगू देशम के 4 राज्यसभा सांसद भाजपा में शामिल

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)| तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के चार राज्यसभा सांसद गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। तेदेपा सांसद वाई. एस. चौधरी, सी.एम. रमेश, टी.जी. वेंकटेश और जी. मोहनराव ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की और तेदेपा से अपने इस्तीफे सौंपे।

वेंकैया नायडू को संबोधित अपने पत्र में इन सांसदों ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी के शानदार नेतृत्व से प्रेरित और उत्साहित हुए हैं और अपने समूह का विलय भाजपा में कर रहे हैं।

भाजपा के राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “तेदेपा के राज्यसभा के चार सदस्यों ने दिन में एक बैठक कर भाजपा में विलय का फैसला किया।”

इन सांसदों के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि यह सांसद लंबे समय से आंध्र प्रदेश के विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिमान नेतृत्व के साथ होना चाह रहे थे। उन्होंने कहा कि चारों सांसद जमीन से जुड़े नेता हैं और यह आंध्र में भाजपा को मजबूत बनाने में मददगार होंगे।