तेलंगाना में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 59 लोगों की मौत

हैदराबाद, 4 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड महामारी ने 59 और लोगों की जान ले ली। महामारी के शुरू होने के बाद से यह राज्य में संक्रमण की वजह से एक दिन में सबसे अधिक मृत्यु का आंकड़ा है।

इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 2,476 हो गई है।

यहां मामलों के हिसाब से मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत तक बढ़ गई है। हालांकि यह 1.1 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत के मुकाबले अभी भी कम है।

राज्य में 24 घंटे की अवधि के दौरान 6,876 नए कोविड मामले सामने आए हैं। यहां अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,63,361 हो गई है।

सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं ने 24 घंटे की अवधि में 70,961 नमूनों का परीक्षण किया है।

पिछले 10 दिनों में अप्रैल के दूसरे और तीसरे सप्ताह के दौरान प्रतिदिन 1 लाख से 1.3 लाख के बीच किए जा रहे परीक्षणों की तुलना में औसत 70,000 परीक्षण हो रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक मीडिया बुलेटिन के अनुसार, राज्य ने अब तक 1,31,89,817 परीक्षण किए हैं। प्रति 10 लाख जनसंख्या पर परीक्षण किए गए नमूने 3,54,374 हैं।

वायरस से कुल 7,432 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,73,933 तक पहुंच गई है। यहां फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या में 79,520 है।

81.8 प्रतिशत की राष्ट्रीय औसत के मुकाबले राज्य में सुधार दर 82.30 प्रतिशत हो गई है।

ग्रेटर हैदराबाद में दैनिक मामलों की संख्या 1,029 दर्ज की गई है। जिलों में कोरोना के नए मामलों में उछाल जारी है। हैदराबाद से सटे मेडचल मल्कजगिरी और रंगारेड्डी जिले में क्रमश: 502 और 387 मामले दर्ज किए गए हैं।

–आईएएनएस

एकेके/आरजेएस