तेलंगाना में एक दिन में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा केस

हैदराबाद, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्यों के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तेलंगाना में एक दिन में 3 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 3,052 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कुल 1,13,007 नमूनों की जांच की गई है।

इससे पहले शनिवार को तेलंगाना में अगस्त के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा 3,187 मामले दर्ज कि ए गए थे। इस दिन रिकॉर्ड संख्या में हुई 1,18,371 नमूनों की टेस्टिंग में इतने लोग महामारी से ग्रसित पाए गए थे।

राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि नए कोरोना केस के बाद कुल मामले 3,42,581 हो गए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस के कारण सात लोगों की मौत हो गई, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,772 हो गई। लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक ने कहा कि राष्ट्रीय औसत 1.3 प्रतिशत की तुलना में यहां मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है।

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 24,131 हो गई है, जिसमें 16,118 व्यक्ति घर/ संस्थागत आइसोलेशन सेंटर में रह रहे हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान महामारी से कुल 778 लोग रिकवर हुए हैं, जिसके बाद रिकवरी कर चुके लोगों की संख्या 3,06,678 हो गई है। रिकवरी दर बढ़कर 92.21 प्रतिशत हो गई है, जो कि राष्ट्रीय औसत 89.5 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है।

ग्रेटर हैदराबाद में सबसे अधिक 406 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इसके सीमावर्ती जिलों, मेडचल-मलकजगिरीऔर रंगारेड्डी जिलों में 301 और 248 मामले दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र की सीमा से लगे निजामाबाद जिले में जहां 279 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं जगतियाल में 135, संगारेड्डी में 123, निर्मल में 113, कामरेड्डी में 111 और नलगोंडा में 109 मामलों के होने की सूचना मिली है।

–आईएएनएस

एचके/एएसएन