तेजपाल के प्रमुख वकील की कोरोना से मौत

पणजी, 13 मई (आईएएनएस)। तहलका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के बचाव पक्ष के वकील राजीव गोम्स का बुधवार देर रात दक्षिण गोवा जिले के एक निजी अस्पताल में कोविड संबंधित जटिलताओं के बाद निधन हो गया।

47 वर्षीय वकील तरूण तेजपाल के प्रमुख वकील थे।

वकील की मौत उस दिन हुई जब एक ट्रायल कोर्ट ने स्टाफ की कमी के कारण मामले में फैसला सुनाने को स्थगित कर दिया। गोवा इस समय 14 दिनों के कर्फ्यू के बीच में है जो 23 मई को समाप्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने वकील के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिन्हें राज्य के शीर्ष युवा वकीलों में से एक माना जाता था।

सावंत ने कहा, गोवा के प्रमुख वकील राजीव गोम्स के निधन से दुखी हूं। भगवान उनके परिवार को इस बड़े नुकसान को सहन करने की शक्ति दें। मेरी हार्दिक संवेदना।

पूर्व तहलका संपादक के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले में गोम्स बचाव दल का चेहरा बनकर उभरे थे।

तेजपाल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 , 341, 342, 354 ए (यौन उत्पीड़न) और 354 बी (आपराधिक हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

–आईएएनएस

आरएचए/आरजेएस