तूफान लिंगलिंग से उत्तर कोरिया में 5 की मौत

सियोल, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया में तूफान लिंगलिंग की वजह से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 50,000 हेक्टेयर खेत पानी में डूब गए। देश के सरकारी मीडिया केसीएनए से सोमवार को यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, लिंगलिंग शनिवार देर रात अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और भारी बारिश के साथ उत्तर कोरिया से गुजरा।

केसीएनए ने कहा कि तूफान की चपेट में आने से 3 लोग घायल भी हुए हैं।

केसीएनए के अनुसार, “तूफान की चपेट में आकर करीब 460 घरों और सरकारी इमारतों के 15 ब्लॉक ‘पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए या डूब गए’। इसके अलावा 46,200 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि डूब गई।”

उत्तर कोरिया के आधिकारिक अखबार रोडोंग सिनमुन ने कहा कि सरकार दक्षिण हवांघे और उत्तर हवांघे प्रांतों में बिजली व्यवस्था को सुचारू करने कोशिश कर रही है। इसके अलावा तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, पुलों और रेलवे लाइनों की मरम्मत करने का काम भी चल रहा है।

रोडोंग सिनमुन के अनुसार, अंतर-कोरियाई सीमा के पास पेईचोन और चोनंडेन तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं।

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि तूफान जिस दिन देश में दस्तक देने वाला था उससे एक दिन पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग ने तूफान से निपटने के लिए तैयारियों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता की थी।