तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए आज शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु होगी

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए पंजीकरण आज शाम 4 बजे से शुरू होगा।

केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल को ये घोषणा की थी कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का 1 मई से टीकाकरण किया जाएगा।

आज सुबह आरोग्य सेतु ऐप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण का पंजीकरण आरोग्य सेतु और उमंग ऐप पर आज शाम 4 बजे से शुरु किया जाएगा। साथ ही 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए 1 मई को कितने टीकाकरण केंद्र तैयार हैं, इसके आधार पर राज्य सरकार के केंद्रों और निजी केंद्रों पर नियुक्तियां की जा रही हैं।

सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि तीसरे चरण में वैक्सीन लेने वाले लाभार्थियों को पंजीकरण कराने के लिए अस्पतालों या वैक्सीनेशन सेंटर पर लाइन लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

सरकार ने कहा है, 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए केवल सेल्फ रजिस्ट्रेशन और एडवांस एप्वाइंटमेंट की अनुमति होगी। वॉक-इन की कोई अनुमति नहीं होगी।

टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में टीका बनाने वाली कंपनियों द्वारा अपनी मासिक सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी (सीडीएल) की 50 प्रतिशत खुराक भारत सरकार (जीओआई) को आपूर्ति कराई जाएंगी और शेष 50 प्रतिशत खुराक की आपूर्ति राज्य सरकार और बाजारों में कराई जाएंगी।

सभी टीकाकरण राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा होंगे और सभी के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

–आईएएनएस

एमएसबी/एएसएन