तालिबान ने ईद के दौरान युद्ध विराम की घोषणा की

काबुल, 10 मई (आईएएनएस)। तालिबान आतंकवादी संगठन ने आगामी ईद उल फितर की छुट्टी के दौरान अफगान सरकार के साथ तीन दिवसीय युद्ध विराम की घोषणा की है। ये जानकारी तालिबान के एक प्रवक्ता के हवाले से मिली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के हवाले से ट्वीट कर बताया, हमारे हमवतन के लिए एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए, इस हर्षित ईद अल फितर को मन की शांति के साथ मनाने के लिए, इस्लामी अमीरात के सभी मुजाहिदीन (बहिष्कृत तालिबान शासन का नाम) को दुश्मन के खिलाफ सभी आक्रामक अभियानों को रोकने का निर्देश दिया गया है।

ईद अल फितर त्योहार का पहला दिन संभवत इस वर्ष गुरुवार को पड़ेगा, जो कि चंद्रमा के दिखने पर निर्भर करता है।

तालिबान के प्रवक्ता ने विद्रोही लड़ाकों से युद्ध विराम के दौरान अफगान सैनिकों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में नहीं जाने का भी आग्रह किया।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस