ताइवान में कोरोनावायरस संबंधी मामले बढ़कर 4 हुए

ताइपे, 27 जनवरी (आईएएनएस)| ताइवान की एक और महिला के कोरोनोवायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जो निमोनिया का कारण है। महिला ने चीन के वुहान का दौरा किया था। ताइवान के महामारी निगरानी एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इससे ताइवान में बीमारी की पुष्टि के कुल मामले बढ़कर चार हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 50 वर्ष की उम्र के आसपास की महिला ने 13 से 15 जनवरी तक वुहान का दौरा किया और फिर 16 से 25 जनवरी तक उसने यूरोप की यात्रा की।

महिला को 22 जनवरी को खांसी शुरू हुई और स्वास्थ्य के बिगड़ने के साथ, वह 25 जनवरी को वापस घर आ गई और उसे हवाईअड्डे से अस्पताल ले जाया गया।

एजेंसी ने कहा कि उसका इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया गया है और वह स्थिर हालत में है। एजेंसी ने कहा कि अधिकारी ऐसे लोगों की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रहे हैं, जो विमान में मरीज के साथ सवार थे।