तमिल फिल्मों के दिग्गज कॉमेडियन विवेक का निधन

चेन्नई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिल फिल्मों के दिग्गज कॉमेडियन और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता विवेक का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वह 59 साल के थे।

16 अप्रैल को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें एसआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल की ओर से कहा गया, विवेक को गंभीर हाल में एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) सपोर्ट पर रखा गया था। उन्हें शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अचेत अवस्था में अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। यहां विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा उन्हें होश में लाए जाने का प्रयास किया गया और इसके बाद उन्हें एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राम की प्रक्रिया में से भी होकर गुजरना पड़ा।

चिकित्सकों के मुताबिक, विवेक ने अपने परिवार से सीने में दर्द होने की बात कही थी।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के लेफ्टिनेंट तमिलिसाई साउंडराजन ने कहा कि विवेक ने अपने हास्य संवादों के माध्यम से समाज में अच्छे संदेशों का प्रसार किया है और इसी के चलते उन्हें चिन्ना कलाईवन्नारा या लिटिल कलाईवन्नारा (तमिल फिल्मों के दिवंगत कॉमेडियन एनएस कृष्णन को दी गई उपाधि कलाईवन्नारा की तर्ज पर) की उपाधि से सम्मानित किया गया था। वह एक पर्यावरणविद थे, जिन्होंने लाखों की संख्या में पौधारोपण किया है।

–आईएएनएस

एएसएन