तमिलनाडु रणजी टीम के कप्तान नियुक्त किए गए विजय शंकर

चेन्नई, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| ऑलराउंडर विजय शंकर को 9 दिसम्बर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का कप्तान बनाया गया है। बाबा अपराजित उपकप्तान बनाए गए हैं। तमिलनाडु क्रिकेट संघ की राज्य चयन समिति ने सोमवार को जो टीम घोषित की, उसमें भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और खराब फार्म में चल रहे टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय को भी शामिल किया गया है।

इस टीम की घोषणा शुरुआती दो रणजी मैचों के लिए की गई है, जो कनार्टक और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होने हैं।

तमिलनाडु की टीम अच्छी लय में है। उसने इस साल विजय हजारे ट्राफी (50 ओवर) और सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।

टीम : विजय शंकर (कप्तान), बाबा अपराजित, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, दिनेश कार्तिक, एन. जगदीशन, रविचंद्रन अश्विन, आर. साई किशोर, टी. नटराजन, के. विग्नेस, अभिषेक तंवर, एम. अश्विन, एम. सिद्धार्थ, शाहरुख खान और के. मुकुंथ।