तमिलनाडु में 20 साल बाद फिर से खिला कमल

चेन्नई, 3 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु में 20 साल के अंतराल के बाद भारतीय जनता पार्टी का कमल फिर से खिला है। भाजपा के चार उम्मीदवार राज्य की विधानसभा में प्रवेश करने वाले हैं। पार्टी के राज्य अध्यक्ष एल. मुरुगन ने यह बात कही।

मुरुगन के अनुसार, साल 1996 में पार्टी को एक सीट मिली थी, जबकि 2001 में तमिलनाडु विधानसभा के लिए चार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

मुरुगन ने कहा कि इस दक्षिणी राज्य में 20 साल बाद भाजपा के पास अब चार विधायक हैं- मोदाकुरिची से सी. सरस्वती, नागरकोइल से एम.आर. गांधी, कोयंबटूर दक्षिण से वनाथी श्रीनिवासन और तिरुनेलवेली से नैनार नागथेनन।

भाजपा ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था और चार पर जीत हासिल की है।

मुरुगन ने पार्टी को वोट देने वाले लोगों, गठबंधन के सभी सहयोगी दलों और कड़ी मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

–आईएएनएस

एसजीके/एएनएम