ड्रेजिंग कॉर्प के शेयरों की बिक्री बाद सरकार की विनिवेश कमाई 57523.32 करोड़ रुपये हुई

 नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)| ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन में अपने पूरे शेयरों को बेचने के फैसले के बाद वित्त वर्ष 2019 में विनिवेश से सरकार की आमदनी 57,523.32 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

 सरकार ने राज्य के स्वामित्व वाले चार बंदरगाहों के एक संघ को 1,050 करोड़ रुपये में अपने शेयर बेचे हैं। सरकार ने कंपनी में अपनी 73.44 फीसदी हिस्सेदारी को विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट, पारादीप पोर्ट ट्रस्ट, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट और दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट को बेचने का फैसला किया। सरकार ने प्रति शेयर 510 रुपये की दर पर बेचे हैं।

सौदे के सलाहकार, आरबीएसए एडवाइजर्स ने कहा कि शेयरों की बिक्री से सरकार को 1,050 करोड़ रुपये हासिल होंगे।

सरकार ने इस साल के लिए सरकारी विक्री से 80 हजार करोड़ रुपये प्राप्ति का लक्ष्य रखा है।

सलाहकार ने कहा कि बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने सौदे को अनिवार्य खुले प्रस्ताव से छूट दी थी।