डबिंग को लेकर अपनी जिम्मेदारी से कभी दूर नहीं भागते हैं शरद केलकर

मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन और फिल्मों के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक शरद केलकर एक शानदार डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। एक कलाकार के तौर पर व्यस्त दिनचर्या होने के बावजूद भी शरद का कहना है कि वह डबिंग को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटते हैं।

शरद ने आईएएनएस को बताया, मैं डबिंग को एक्टिंग का एक अभिन्न और अहम भाग मानता हूं। अभ्यास एक इंसान को निपुण बनाता है और इससे मेरे काम में भी सुधार आता है। डबिग से मैं पैसे भी कमा लेता हूं, तो कुल मिलाकर इसके कई सारे फायदे हैं।

शरद कई हॉलीवुड और प्रांतीय फिल्मों की हिंदी में डबिंग कर चुके हैं, जिनमें डॉन ऑफ द प्लैनेट ऑफ एप्स, गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी, कैप्टेन मार्वेल और बाहुबली : द बिगनिंग। एक डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर शरद काफी सोच-समझकर किसी प्रोजेक्ट में शामिल होते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मैं कई अलग-अलग मापदंडों के आधार पर परियोजनाओं का चयन करता हूं। मैं हर चीज की डबिंग नहीं करता हूं। हाल ही में मैंने द लीजेंड ऑफ हनुमान के लिए डबिंग की और यह ओटीटी पर एक उच्च दर्जे का शो रहा। मैं हमेशा अच्छी परियोजनाओं का चयन करता हूं।

–आईएएनएस

एएसएन/एएनएम