ट्रंप ने रिजर्व पेट्रोल के इस्तेमाल को दी मंजूरी

वाशिंगटन, 16 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उन्होंने सऊदी अरब में दो तेल संयंत्रों पर हुए ड्रोन हमले के बाद स्ट्रैटिजिक पेट्रोलियम रिजर्व से तेल का इस्तेमाल करने को मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “सऊदी अरब पर हमले के कारण जिससे तेल की कीमतों पर प्रभाव पड़ सकता है, मैंने स्ट्रैटिजिक पेट्रोलियम रिजर्व से तेल के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है, ताकि जरूरत पड़ने पर बाजारों में इसकी अच्छी तरह से आपूर्ति की जा सके। ”

राष्ट्रपति ने आगे कहा, “मैंने टेक्सास और विभिन्न अन्य राज्यों में जो तेल पाइपलाइन अनुमति प्रक्रिया में हैं, उनके अनुमोदन में तेजी लाने के लिए सभी उपयुक्त एजेंसियों को भी सूचित किया है।”

10 मानवरहित विमानों द्वारा शनिवार को किए गए हमलों से सऊदी अरब के सबसे बड़े तेल क्षेत्रों में से एक हिजरा खुरैस, जो प्रतिदिन लगभग 15 लाख बैरल का उत्पादन करता है और दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल के भंडार वाले अबकैक जो 70 लाख बैरल तेल प्रोसेस करता है, को निशाना बनाया गया, जिसके बाद ट्रंप ने यह घोषणा की है।

हमले से सऊदी की तेल क्षमता का लगभग आधा हिस्सा या दैनिक वैश्विक तेल आपूर्ति का 5 प्रतिशत बाधित हुआ है।