ट्रंप ने मेक्सिको सीमा पर आपातकाल खत्म करने के प्रस्ताव पर वीटो किया

वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल को समाप्त करने के कांग्रेस के एक प्रस्ताव पर वीटो कर दिया है। ट्रंप ने मंगलवार को सीनेट को लिखे एक पत्र में कहा, “दक्षिणी सीमा अपराधियों, गैंग के सदस्यों व अवैध मादक पदार्थो के हमारे देश में प्रवेश के लिए एक प्रमुख प्रवेश स्थल बनी हुई है।”

ट्रंप ने तर्क दिया कि इस वजह से इस सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल को बरकरार रखा जाना चाहिए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने फरवरी में घोषित राष्ट्रीय आपातकाल को समाप्त करने के कांग्रेस के प्रयासों पर दूसरी बार वीटो किया है। ट्रंप ने मार्च में सदन के प्रस्ताव पर वीटो किया था।

राष्ट्रीय आपातकाल दर्जा ट्रंप प्रशासन को संसाधनों की तैनाती का अधिकार देता है। इसमें जवानों की तैनाती, सीमा दीवार के लिए फंड का आवंटन और देश में अवैध प्रवासियों को प्रवेश से रोकना शामिल है।

राष्ट्रीय आपातकाल घोषणा को डेमोक्रेट सदस्यों ने अस्वीकार किया है। डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा कि इस घोषणा से कार्यकारी शाखा अपने अधिकारों का बेजा इस्तेमाल करेगी।