ट्यूनीशिया में दर्ज कोरोना के 662 नए मामले

टुनिस, 1 मार्च (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यहां कोरोनावायरस महामारी के 662 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 233,277 हो गई है।

मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, यहां वायरस से अब तक 8,001 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिनमें से 27 की मौत बीते दिन हुई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां अस्पतालों में एडमिट कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,108 हो गई है, जिनमें से 266 गहन चिकित्सा विभाग में हैं और इसी के साथ अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 198,006 तक पहुंच गई है।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक ट्यूनीशिया में कुल 979,785 लैब टेस्ट कराए जा चुके हैं।

–आईएएनएस

एएसएन