टोक्यो में होगा अब तक का पहला लैंगिक रूप से समान ओलंपिक : आईओसी

लुसाने, 8 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने सोमवार को कहा कि इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक लैंगिक रूप से समान अब तक का पहला ओलंपिक खेल होगा।

आईओसी ने कहा, आईओसी के कोटा के अनुसार, करीब 49 फीसदी महिला एथलीट ओलंपिक में भाग लेंगी। इतिहास में लैंगिक रूप से समान अब तक का पहला ओलंपिक खेल होगा। महिला और पुरुष टूर्नामेंटों में समानता सुनिश्विचत करने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग कार्यक्रम होगा।

आईओसी ने कहा कि इसमें भाग लेने वाले 206 देशों को यह सुनिश्विचत करना चाहिए कि उसकी प्रत्येक टीमों में कम से कम एक महिला और एक पुरुष एथलीट हो।

–आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस