टोक्यो ओलम्पिक में अच्छा करने के लिए हमें काफी बलिदान दे रहे हैं : हार्दिक सिंह

बेंगलुरू, 26 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह का कहना है कि टीम इस समय जो बलिदान दे रही है वो अगले साल टोक्यो ओलम्पिक में काम आएगा।

टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अभ यह खेल अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेले जाएंगे।

हार्दिक इस समय साई के बेंगलुरू केंद्र में जारी हॉकी शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम एक छोटे से बबल में रह रहे हैं और इसने हमें एक दूसरे को जानने में मदद की है। एक दूसरे के खेल की समझ से हमें मैदान पर भी फायदा होगा। चार महीने घर से दूर रहना मुझे लगता है कि आने वाले समय में हमें इसका लाफ मिलेगा क्योंकि हम काफी बलिदान दे रहे हैं ताकि हम ओलम्पिक खेलों में अच्छा कर सकें। यह हमारा प्राथमिक लक्ष्य है।

हार्दिक ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के साथ रहते हुए उन्हें जो सीखने को मिल रहा है उससे उन्हें फायदा ही हुआ है।

उन्होंने कहा, जूनियर विश्व कप में न खेलने से मुझे काफी निराशा हुई थी। लेकिन मुझे लगता है कि इस निराशा ने मुझे मजबूत किया और सुधार के लिए प्रेरित किया।

–आईएएनएस

एकेयू/जेएनएस