टेनिस : आस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर के पहले दौर में हारे सुमित

मेलबर्न, 16 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के सुमित नागल का आस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर में खेलना का सपना टूट गया है। उन्हें साल के पहले ग्रैंड स्लैम के क्वालीफायर के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है। मिस्र के मोहम्मद साफवत ने उन्हें हराया। वर्ल्ड नंबर-128 नागल को वर्ल्ड नंबर-172 से 6-7, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच तकरीबन डेढ़ घंटे चला।

यह मैच बुधवार को खेला जाना था लेकिन हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण यह मैच गुरुवार को खेला गया।

नागल से पहले रामकुमार रामनाथन भी क्वालीफायर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें फेडेरिको कोरिया ने हराया। इस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में भारत की एक मात्र चुनौती अंकिता रैना को भी क्वालीफायर में हार मिली। उन्हें बुल्गारिया की विक्टोरिया टोमोवा ने मात दी।

अब उम्मीद प्रजनेश गुणनस्वेरन से है जिन्होंने क्वालीफायर के पहले दौर में जीत हासिल की थी। दूसरे दौर में वह जर्मनी के यानिक हंफमैन से भिड़ेंगे।