टेक्नो फैंटम 9 फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये में होगा उपलब्ध

 नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)| हांगकांग स्थित स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो मोबाइल ने मंगलवार को कहा कि उसका प्रमुख स्मार्टफोन फैंटम 9 फ्लिपकार्ट पर 17 जुलाई से उपलब्ध होगा।

  टेक्नो फैंटम 9 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.4-इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, छह जीबी रैम और 32 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की पेशकश करने वाला 15,000 रुपये से कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में फोटोसेंसेटिव फिंगरप्रिंट तकनीक शामिल है और स्क्रीन को सुरक्षित और तेजी से अनलॉक करने के लिए यह स्क्रीन के नीचे मौजूद लेंस का उपयोग करता है।

फैंटम 9 का बैक कैमरा 16 प्लस 8 प्लस दो एमपी का है। इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल और डेप्थ सेंसर भी है। इसके अलावा, फोन में गूगल लेंस फीचर भी दिया गया है।

32एमपी का सेल्फी कैमरा 4-इन-1 पिक्सल की सेकेंड जनरेशन कैमरा तकनीक का उपयोग करता है जो हाई-डेफिनेशन रिजॉल्यूशन सुनिश्चित करता है। इसमें डुअल फ्रंट फ्लैशलाइट की सुविधा भी दी गई है।

यूजर्स को ज्यादा स्क्रीन स्पेस देने के लिए फोन का 6.4 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिसप्ले 600 निट्स ब्राइटनेस और 91.47 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है।

अरोरा स्टाइल से प्रेरित इस फोन का वजन सिर्फ 164 ग्राम है। हिएलो पी-35 प्रोसेसर द्वारा संचालित इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी है।