टीसीआई एक्सप्रेस का तीसरी तिमाही में शक्तिशाली प्रदर्शन

पुणेः समाचार

भारत में समयबद्ध एक्सप्रेस वितरण में विशेषज्ञ एवं अग्रणी, टीसीआईएक्सप्रेस ने आज आयोजित अपनी बोर्ड बैठक में, 31 दिसम्बर 2017 को को समाप्त हुई तीसरी तिमाही और नौ महीनों के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। इस तीसरी तिमाही और पहली नौमाही के परिणाम पिछले साल की इसी समय की तीसरी तिमाही और पहली नौमाही की तुलना मेंं क्रमश: 22.53% और 16.13% की ठोस वृद्धि को दशार्ते हैंं।

तीसरी तिमाही और पहले नौ महीनों के लिए 24.66 करोड़ रू. व 63.72 करोड़ रूपए रहा है जो पिछले साल की इसी तिमाही और नौमाही की अपेक्षा क्रमश: 64.40% और 44.03% अधिक रहा है। तीसरी तिमाही और नौमाही का कर बाद लाभ (पीएटी) भी पिछले साल की तीसरी तिमाही और नौमहाी की तुलना में क्रमश: 78.38% और 58.72% बढ़ कर 15.43 करोड़ रुपए और 40.60 करोड़ रूपए हो गया है।