टीकेएपी को एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान

पुणे : टोयोटा किर्लोस्कर आॅटो पार्टर्स (टीकेएपी) ने वर्ष 2016-17 के लिए रिजनल एक्सपोर्ट गोल्ड अवार्ड जीता है। उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू के हाथों यह पुरस्कार टीकेएपी के संयुक्त प्रबंध निदेशक केजी मोहन कुमार को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार दक्षिणी क्षेत्रों में टॉप मल्टी प्रॉडक्ट ग्रुप एक्सपोर्टर कैटेगरी के अंतर्गत दिया गया, जिसकी स्थापना फेडरेशन आॅफ इंडिया एक्सपोर्ट आॅगेर्नाइजेशन्स- सदर्न रिजन (एफआइईओ, एसआर) द्वारा की गई है। इसका गठन केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा किया गया है। इसमें बड़े, मध्यम एवं लघु स्तरीय निर्यात इकाईयां शामिल हैं और भारत के वैश्विक निर्यात में इसका योगदान लगभग 72 प्रतिशत है।

टोयोटा किर्लोस्कर आॅटो पार्ट्स निमार्ता द्वारा घरेलु बाजार में टोयोटा कंपनियों को ट्रेन पार्ट्स एवं एसेम्बलीज की आपूर्ति की जाती है। साथ ही थाइलैंड और इंडोनेशिया के एक्सपोर्ट बाजारों में भी इसे भेजा जाता है। इस उपलब्धिक पर मोहनकुमार ने कहा कि, निर्यात में निरंतर उत्कृष्टता के लिए एफआइईओ से तीसरी बार यह पुरस्कार प्राप्त किया है। भारत में आज निर्यात सेक्टर में काफी विकास हो रहा है और हम सफलता की इस कहानी का अंश बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एवं वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी उत्पादों का निर्माण एवं निर्यात कर रहे है। कंपनी ने विगत वर्षों में सरकार की पहल जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट के अनुरूप उत्पादों का निर्माण करने के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त मानकों को अपनाया है और पर्यावरण हितैषी नजरिया अपना रही है। भारत न सिर्फ आॅटोमोटिव उत्पादन के लिए एक वैश्विक केंद्र बनकर उभर रहा है, बल्कि आॅटो कम्पोनेंट सोर्सिंग का भी एक प्रमुख केंद्र है। भारत के मेक इन इंडिया प्रोग्राम के अनुरूप टीकेएपी अपने व्यवसाय को कैप्टिव इस्तेमाल से आगे ले जाने के लिए तैयार है। इसे एआइएआइएन ग्रुप के साथ सहयोग से किया जाएगा।