झारखंड : हाथी के हमले में वन अधिकारी की मौत

रांची, 19 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को एक हाथी ने अधिकरी पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। साथ ही घटना में उनके चार सहयोगी भी घायल हो गए। दरअसल हाथी को उसके झुंड से अलग कर दिया गया था, जिसके बाद बचे एक हाथी ने इनलोगों पर हमला कर दिया।

घटना चौका क्षेत्र के सोनालटंड गांव में हुई।

पांच हाथियों का झुंड गत कुछ दिनों से गांव वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। जिसकी शिकायत के बाद वन विभाग की एक पांच सदस्यीय टीम गांव पहुंची और झुंड को जंगल की ओर खदेड़ने लगी। इस दौरान एक हाथी झुंड से अलग हो गया।

चार हाथी को गांव से भगा दिया गया, लेकिन पांचवे हाथी ने अचानक हरिचरण महतो पर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई। टीम के अन्य घायल सदस्यों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्येक साल राज्य में हाथियों के हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम