झारखंड में जंगली हाथियों ने पालतू हाथी के बच्चे को मार डाला

रांची, 19 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के लातेहार जिले में बेतला नेशनल पार्क में मंगलवार को दो जंगली हाथियों ने एक पालतू हाथी के बच्चे को मार डाला। इसकी जानकारी वन अधिकारी ने दी।

मंगलवार की सुबह, पार्क के दो जंगली हाथियों द्वारा चेन से बंधे पालतू हाथी के बच्चे पर हमला किया गया। महावत हाथी के बच्चे की चीख सुन मौके पर पहुंचा, जहां से उसने जंगली हाथियों को भगाया और पार्क के वन रेंजर को सूचित किया। इस हादसे में हाथी के बच्चे का पेट बुरी तरह जैमेज हो गया। काल भैरव के रूप में जाना जाने वाला हाथी, जिसे 2018 में कर्नाटक से पार्क में लाया गया था, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

महावत लाल बिहारी सिंह ने कहा, पार्क में 4 हाथी के बच्चे छोड़े गए थे। काल भैरव को जंजीर से बांधा गया था, जहां जंगली हाथियों ने उसपर हमला किया।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम