झड़प में घायल 20 पुलिसकर्मी, किसानों का लोकनायक में हो रहा इलाज

नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प के बाद घायल कुल 20 पुलिसकर्मी व किसानों का मध्य दिल्ली में आईटीओ चौराहे के पास लोक नायक अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ किसान अपनी ट्रैक्टर रैली के दौरान मार्ग से भटक गए और शहर में प्रवेश कर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितु सक्सेना ने आईएएनएस को बताया कि वर्तमान में आठ पुलिसकर्मी और 12 किसान उपचार प्राप्त कर रहे हैं और उनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं।

उन्होंने कहा, कुछ के पैर, हाथ और सिर पर भी चोटें आई हैं, हम उन्हें आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, हालांकि, कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है।

सक्सेना ने कहा कि उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी, क्योंकि सभी की हालत स्थिर है।

आईटीओ के पास दिल्ली पुलिस और आंदोलनकारी किसानों के बीच झड़प ने हिंसक रुप ले लिया। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम