जैक मा ने अलीबाबा का अध्यक्ष पद छोड़ा

 बीजिंग, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा ने अरबों डॉलर मूल्य वाली ई-कॉमर्स कंपनी का अध्यक्ष पद मंगलवार को छोड़ दिया, जब कंपनी अपनी 20वीं वर्षगांठ मना रही है।

  मा मंगलवार को 55 साल के होने जा रहे हैं। उन्होंने पिछले साल घोषणा की थी कि वह एक साल के अंदर सेवानिवृत्त हो जाएंगे और उनकी जगह कंपनी के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) डेनियल झांग बोर्ड के चेयरमैन का पद संभालेंगे। मा ने अलीबाबा के सीईओ के पद से 10 मई, 2013 को इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने ऐसे समय अपने पद से इस्तीफा दिया है, जब अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध दिन ब दिन तेज होता जा रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पूर्व अंग्रेजी शिक्षक जैक मा अलीबाबा के साथ अपने रिश्ते को माता-पिता और बच्चे के बीच रिश्ते की तरह परिभाषित करते हैं।

उनके हवाले से कहा गया, “यह बच्चे को मां का दूध छुड़ाकर अन्य खाद्य पदार्थ देने की तरह है। यह मां और बच्चे दोनों के लिए अच्छा होता है। यहां तक कि बच्चा अगर रोता भी है तो मां अपने निर्णय से हिलती नहीं है। क्योंकि वह जानती है कि यह बुद्धिमानी भरा फैसला है और आगे बढ़ने की एक प्रक्रिया है।”

अलीबाबा की स्थापना उन्होंने एक भूमिगत गैराज में की थी, जो अब दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली कंपनियों में से एक है।