जेडीएस तय करेगी किसके सिर होगा कर्नाटक का ताज

बेंगुलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वोटिंग ख़त्म होने के साथ ही कई एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ गए हैं और लगभग सभी पोल्स में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की बात कही गई है। हालांकि इतना ज़रूर है कि इन पोल्स में जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभाती दिख रही है। 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ है। कर्नाटक में बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए 113 सीटों पर जीत सुनिश्चित करनी होगी।

इंडिया टुटे-एक्सिस बैंक का एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार की वापसी हो सकती है। इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को 106 से 118, भाजपा को 79 से 82, जेडीएस को 22 से 30 और अन्य को 1 से 4 सीटों का अनुमान जताया गया है। वहीं न्यूज एक्स-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में भाजपा कांग्रेस पर बढ़त बनाती दिखाई दे रही है। हालांकि इस एग्जिट पोल में भी त्रिशंकु विधानसभा की बात कही गई है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 72 से 78,भाजपा को 102 से 110, जेडीएस को 35 से 39 और अन्य को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इस हिसाब से जेडीएस किंगमेकर बनने की तरफ बढ़ती दिख रही है।

इसी तरह एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है। इसके मुताबिक भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है। कांग्रेस को 89 से 99, भाजपा को 97 से 109, जेडीएस को 21 से 30 और अन्य को 3 से 5 सीटों का अनुमान जताया गया है।