जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए द.अफ्रीका इमरजिंग महिला टीम घोषित

प्रिटोरिया, 12 मई (आईएएनएस)। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय इमरजिंग महिला टीम की बुधवार को घोषणा की।

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच 18 से 26 मई तक पांच वनडे मैचों की सीरीज होनी है।

यह टीम प्रिटोरिया से 15 मई को बुलावायो के लिए रवाना होगी जहां उसे अपना पहला मैच क्विंस स्पोटर्स क्लब में 18 मई को खेलना है।

कोच दिनेशा देवनाराएन ने कहा, हमें गर्व है कि इस दौरे के लिए हमारा पास प्रतिभाशाली टीम है और खिलाड़ियों को इससे फायदा पहुंचेगा।

दक्षिण अफ्रीका इमरजिंग टीम इस प्रकार है :

एंड्री स्टेन, ताजमिन ब्रिट्स, रोबिन सिएरले, नोंदुमिसो शंगासे, अनेके बोश, सिनालो जाफ्ता, लिएह जोन्स, मिसाएला एंड्रयूस, मसाबाता क्लास, नोनकुलुलेको मलाबा, दाने विंस्टेर, नोबुलुमको बानेती, अनेरिए देरकसेन, तेबोगो माचेके, देलमारी तुकेर और जादे डी फिगुएरेदो।

–आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम