जामिया में जांच के लिए पहुंची एसआईटी

 नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में मंगलवार को डीसीपी राजेश देव और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) संदीप लांबा के साथ ही अन्य कई अधिकारी जांच के लिए पहुंचे।

 विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर की घटना से जुड़े कई सनसनीखेज वीडियो सामने आए हैं। किसी वीडियो में पुलिस छात्रों पर लाठी बरसाती नजर आ रही है तो किसी वीडियो में छात्रों का झूठ सामने आ रहा है। पुलिस का कहना है कि जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनकी जांच चल रही है। इसी सिलसिले में जामिया पहुंचे क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों के साथ ही दो वीडियोग्राफी करने वाले लोग भी पहुंचे, जो घटनास्थल के वीडियो बनाएंगे, ताकि जांच के लिए सबूत जुटाए जा सकें।

जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन ने रविवार को साफ किया कि 15 दिसंबर की रात की घटना का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जामिया प्रशासन की ओर से जारी नहीं किया गया है। इस पूरे मामले से जामिया प्रशासन ने खुद को अलग कर लिया है। जांच होने के बाद पुलिस के किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की।