जापान में नवजात बच्चों की संख्या में आई रिकॉर्ड कमी

टोक्यो, 5 जून (आईएएनएस)। जापान में कोविड -19 महामारी के बीच नवजात शिशुओं की संख्या 2020 में रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सन 1899 से रिकॉर्ड रखना शुरू किया था और तब से अब तक का यह स्तर सबसे निचला है। सरकार ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी सूचना दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को इस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पिछले एक साल की तुलना में साल 2020 में पैदा हुए बच्चों की संख्या में 24,407 तक की गिरावट आई है और अब यह संख्या 840,832 है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब आंकड़ा 900,000 अंक से नीचे आया है।

जापान सरकार के शीर्ष प्रवक्ता कात्सुनोबु काटो ने बताया कि देश का बढ़ता जनसांख्यिकीय संकट देश की नींव को हिला सकता है।

काटो ने इस मामले पर एक प्रेस वार्ता में कहा, बच्चों की घटती संख्या एक ऐसी समस्या है जो हमारे समाज और अर्थव्यवस्था के आधार को हिला सकती है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में निपटा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में बच्चों के पालन-पोषण और उनके उत्थान में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि एक महिला के जीवनकाल में बच्चों की औसत दर 2020 में 1.34 रही, जो एक साल पहले की तुलना में 0.02 अंक कम है।

–आईएएनएस

एएसएन/आरएचए