जापान, दक्षिण कोरिया में तूफान के कारण हवाई सेवाएं ठप

टोक्यो, 22 सितंबर (आईएएनएस)| एक शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय तूफान रविवार को जापान और दक्षिण कोरिया के तटों की ओर बढ़ रहा है। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण दोनों देशों में लगभग एक हजार उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, जापान मौसम विभाग ने अभी तक तूफान को चक्रवाती तूफान घोषित नहीं किया है। उष्णकटिबंधीय तूफान दक्षिण चीन सागर में बना और अब यह जापान और दक्षिण कोरिया के तटों की तरफ उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है।

तूफान ‘तापह’ 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इसके कारण 108 से लेकर 162 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

तूफान के कारण जापानी द्वीप क्यूशू में शनिवार से अबतक 400 एमएम से भी अधिक की भारी बारिश दर्ज की गई है। इस मौसम में यह 17वां उष्णकटिबंधीय तूफान है।

जापान के सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके के अनुसार, रविवार को लगभग 400 उड़ाने रद्द कर दी गईं।

दक्षिण कोरिया में भी इस बाबत प्रशासन ने सभी राज्यों को चेतावनी जारी कर दी है।

तापह के कारण रविवार को दक्षिण कोरिया में लगभग 500 उड़ानें रद्द होने की संभावना है।