जलकर वृद्धि के विरोध में विपक्ष का धरना प्रदर्शन

पिम्परी: पुणे समाचार
प्रस्तावित जलकर वृद्धि के विरोध में मनसे, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवकों और कार्यकर्ताओं द्वारा आज पिम्परी चिंचवड़ मनपा के प्रवेशद्वार पर धरना आंदोलन किया गया। नगरसेवकों ने प्रस्तावित करवृद्धि रद्द करने की पुरजोर मांग की है, जिसका अंतिम फैसला आज की सर्व साधारण सभा में होना है।

बहरहाल पूर्व नगरसेवक व शिवसेना नेता मारुति भापकर ने सत्ताधारी भाजपा को विपक्ष में रहने के दौरान करवृद्धि के विरोध में किये जाने आंदोलनों की याद दिलाते हुए करवृद्धि के साथ साथ शस्तिकर भी रद्द करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने सत्ताधारियों द्वारा किए जा रहे बचत के दावों के आधार पर बचत के 2000 करोड़ रुपए से शहरवासियों को करवृद्धि व शस्तिकर से राहत देने की सलाह भी दी है।