जर्मनी सबसे पहले कमजोर लोगों को देगा कोरोना वैक्सीन

बर्लिन, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)। जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन ने देश के कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के लिए एक विस्तृत योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण का पहला लक्ष्य सबसे कमजोर लोगों की रक्षा करना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को हुए एक प्रेस कॉनफ्रेंस में स्पैन का हवाला देते हुए कहा, 80 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों और नर्सिग होम के कर्मचारियों का टीकाकरण सबसे पहले किया जाएगा।

जर्मनी में टीकाकरण कार्यक्रम को शुरू होने के बाद सबसे अधिक जरूरतमंद लोगों का टीकाकरण होने में कम से कम एक-दो महीना लग जाएगा, इसलिए स्पैन ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, हमारे लिए यह सर्दी भारी है। हमें इस वायरस के साथ लंबे समय तक रहना होगा।

जर्मन दवा कंपनी बायो एन टेक और अमेरिकी कंपनी पी फाइजर द्वारा उत्पादित कोरोनावायरस वैक्सीन को अगले सप्ताह यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी द्वारा अनुमोदित किए जाने की उम्मीद है।

जर्मनी में शनिवार तक कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 1,469,991 पहुंच गई है, जबकि यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,413 हो गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/वीएवी