जर्मनी ने राष्ट्रव्यापी सख्त कोविड-19 प्रतिबंधों को लागू किया

बर्लिन, 12 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मनी में कोविड-19 मामले और मृत्यु दर उच्च स्तर पर बना होने के बीच कड़े संपर्क प्रतिबंध देश भर में सोमवार से लागू होकर कम से कम जनवरी के अंत तक प्रभावी रहेंगे। सरकार ने यह घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जर्मनी के कुछ संघीय राज्यों ने पहले ही सप्ताहांत के सख्त नियमों की शुरूआत कर दी, जिस संबंध में चांसलर एंजेला मर्केल और मंत्री-अध्यक्षों ने पिछले सप्ताह सहमति व्यक्त की थी।

सरकार के अनुसार, गैर-जरूरी दुकानें और बार, रेस्तरां बंद रहेंगे। इसके अलावा, जर्मन नागरिकों को केवल एक एडिशनल व्यक्ति के साथ मिलने की अनुमति है जो उनके घर का हिस्सा नहीं हो।

रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) के अनुसार, जर्मनी में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 12,497 मामले सामने आए जिससे देश में कुल पुष्टि मामलों की संख्या 19.2 लाख से अधिक हो गई।

देश में अब तक 40,686 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

आरकेआई ने कहा कि पिछले महीने वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने के बाद से जर्मनी में 613,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है।

–आईएएनएस

वीएवी