जर्मनी दौरे में टीम के कौशल का असली टेस्ट होगा : रानी रामपाल

डुसेलडोर्फ, 26 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का कहना है कि जर्मनी दौरे में टीम की फिटनेस और कौशल का असली टेस्ट होगा।

उन्होंने साथ ही कहा कि टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए यह दौरा महत्पवूर्ण अभ्यास मैच की तरह होगा।

भारतीय महिला हॉकी टीम को विश्व की नंबर-3 टीम जर्मनी के साथ शनिवार से चार मैच खेलने हैं। अर्जेटीना दौरे के बाद यह महिला टीम का दूसरा दौरा है।

26 वर्षीय रानी ने कहा, अर्जेंटीना दौरे को देखते दुए जर्मनी का दौरा एक अलग तरह का अनुभव होगा। इसमें हमारी फिटनेस और कौशल का टेस्ट होगा जो एक टीम के रुप में हमें चाहिए था।

उन्होंने कहा, यह दौरा हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। हमें लगातार मैच खेलने हैं लेकिन मुझे लगता है कि टीम सभी चुनौती के लिए तैयार है। जर्मनी जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ खेलना वास्तव में हमें ओलंपिक खेलों के लिए हमारी तैयारियों में मददगार साबित होगा।

— आईएएनएस

एसकेबी