जर्मनी के लीवरकुसेन शहर में भीषण विस्फोट

बर्लिन, 27 जुलाई (आईएएनएस)। स्थानीय मीडिया डब्ल्यूडीआर ने बताया कि मंगलवार को जर्मनी के पश्चिमी शहर लीवरकुसेन में एक बड़ा विस्फोट हुआ।

धमाका लीवरकुसेन चेम्पार्क साइट पर हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डब्ल्यूडीआर का हवाला देते हुए कहा कि गवाहों ने देश की सबसे बड़ी रासायनिक कंपनियों में से एक, बायर से संबंधित साइट के पास धुएं का एक गुबार देखा।

फेडरल ऑफिस फॉर सिविल प्रोटेक्शन एंड डिजास्टर असिस्टेंस (बीबीके) ने प्लांट से लीक होने वाली खतरनाक गैसों के मद्देनजर जनता को अपनी खिड़कियां बंद करने और अंदर रहने की चेतावनी दी है।

बीबीके ने नीना ने बुरिग जिले के लोगों से अंदर जाने और सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद करने का आग्रह किया।

नुकसान या हताहतों और चोटों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस