जयपुर पैंथर, सफेद बाघ, शेरनी के नमूने फिर से लिए जाएंगे

बरेली, 13 मई (आईएएनएस)। जयपुर चिड़ियाघर में रहने वाले त्रिपुर नामक एक शेर का नमूना कोविड के लिए पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के अधिकारियों ने कहा है कि जयपुर से आई पैंथर, एक सफेद बाघ और एक शेरनी के नमूने की रिपोर्ट अस्पष्ट है।

आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक के.पी. सिंह ने कहा कि उनके नमूने फिर से इकट्ठा करने की जरूरत है।

राजस्थान की राजधानी से प्राप्त 13 पशुओं के नमूनों में तीन शेर, तीन बाघ और एक पैंथर के नमूने शामिल हैं।

सिंह ने कहा कि पंजाब के छतबीर चिड़ियाघर से तीन बाघों, एक बाघ के बच्चे, एक काली बिल्ली, एक काला हिरन के नमूनों का परीक्षण किया गया है साथ ही बरेली में एक काले हिरन के नमूनों का टेस्ट किया गया। जिसमें सभी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में दो शेरनियां पॉजिटिव पाई गईं थी।

जिसके बाद पार्क के निदेशक ने कहा था कि दोनों जानवरों को आईसोलेशन में रखा गया है।

सिंह ने कहा कि सफारी पार्क के अधिकारियों को संक्रमित जानवरों को आईसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है। सफारी पार्क को पहले ही जनता के लिए बंद कर दिया गया था।

वहीं सीएसआईआर सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ने सूचित किया है कि हैदराबाद चिड़ियाघर में आठ एशियाई शेर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरएचए