जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बना बेली पुल, सड़क खुली

जम्मू, 17 जनवरी (आईएएनएस)। एक पुल के ढहने के कारण एक सप्ताह तक बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बेली पुल लगाने के साथ वन-वे यातायात के लिए खोल दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी।

ट्रैफिक पुलिस ने कहा, रामबन के केला मोरह के पास बेली पुल बनने के बाद निष्पक्ष मौसम और बेहतर सड़क की हालत के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर से जम्मू के लिए केवल वन-वे ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी।

विपरीत दिशा में किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी। बेली पुल की वजन क्षमता 40 मीट्रिक टन से भी कम है। श्रीनगर में यातायात नियंत्रण इकाई यातायात जारी करने से पहले रामबन में यातायात नियंत्रण कक्ष के साथ संपर्क करेगी।

यातायात पुलिस ने आगे कहा कि सड़क के स्थायी जीर्णोद्धार में समय लगेगा और मार्च के पहले सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है।

जम्मू से करीब 150 किलोमीटर दूर केला मोरह में पुल के अचानक गिरने के कारण 10 जनवरी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था। यह राजमार्ग कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला मुख्य सड़क संपर्क मार्ग है।

–आईएएनएस

एसजीके