जम्मू में आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला

जवान समेत तीन घायल, हेलिकॉप्टर से निगरानी

एक बार फिर से आतंकियों ने नापाक हरकत की है। आतंकियों ने जम्मू में एक आर्मी कैंप को निशाना बनाया है। हमले में दो जवान समेत 3 लोगों के घायल होने की खबर है।

हमला जम्मू के सुंजुआन में स्थित आर्मी कैंप हुआ। करीब सुबह 5 बजे आतंकियों ने कैंप को निशाना बनाया। हमले में दो जवान घायल हो गए। वहीं एक जवान की बेटी भी घायल हो गई है।बताया जा रहा है कि आतंकी किनयरि तालाब से सेना के कैंप में घुसे थे। गोलीबारी कर आतंकी रिहाइशी इलाके में छिपे। आतंकियों की संख्या चार बताई जा रही है। जो दो गुटों में बंट गए हैं। गोलीबारी जारी है। सेना के जवान भी गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं।

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और ड्रोन से निगरानी कर रही है। कैंप में सेना के 100 से ज्यादा जवान तैनात हैं। जम्मू के आईजीपी एसडी सिंह जमवाल ने बताया कि आतंकियों ने हमला करीब 4:55 पर किया। कितने आतंकी है यह अभी साफ नहीं हो पाया है।