जम्मू-कश्मीर : हथियारों की बड़ी खेप के साथ जैश के 3 गुर्गे गिरफ्तार

कठुआ, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| आतंकवाद रोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी संख्या में एके-47 राइफलों सहित हथियार व गोला-बारूद ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया और जैश-ए-मोहम्मद समूह के जम्मू क्षेत्र के कठुआ में तीन गुर्गो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि इस बरामदगी से आतंकवादी संगठन के भयावह प्रारूप व शांति व सौहार्द को बिगाड़ने के प्रायोजकों का पता लगाने में कामयाब रहे हैं।

ट्रक पंजाब से कश्मीर की ओर जा रहा था। खुफिया सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने ट्रक को रोका।

पुलिस ने कहा कि इस खेप में एके-56 राइफले, दो एके-47, छह मैगजीन, 180 लाइव एम्यूनिशन राउंड्स थे। ट्रक में सवार तीन लोगों के पास से 11,000 रुपये नकद बरामद किए गए।

तीन लोगों की पहचान उबैद उल इस्लाम व सबील अहमद बाबा, दोनों राजपोरा, पुलवामा से और जहांगीर अहमद पारे बडगाम से है।

इनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।