जम्मू-कश्मीर में मिशन के तहत बने 50 हजार शौचालय : केंद्र

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में विभिन्न योजनाओं के तहत 45,932 निजी व 3,069 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया है। आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि 1.17 लाख नए सीवर कनेक्शनों का भी निर्माण कराया गया है।

राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में केंद्र ने कहा कि उसने स्वच्छता सुविधाओं में सुधार के लिए स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) और अटल रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन (एएमआरयूटी) जैसे योजनाओं को शुरू किया है। इन योजनाओं के तहत सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी इलाकों में कचरे का सुरक्षित निपटारा शामिल हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर व लद्दाख, केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर व लद्दाख क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 45,932 निजी घरेलू शौचालय बनाए गए, जिनका निर्धारित लक्ष्य 60,000 शौचालय का था और कुल 3,069 सामुदायिक शौचालय बनाए गए, जो 2,078 के निर्धारित लक्ष्य से अधिक हैं।