जम्मू-कश्मीर में कोविड के 185 नए मामले, 2 मौतें, 355 मरीज ठीक हुए

श्रीनगर, 10 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भी कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट जारी रही। पिछले 24 घंटों के दौरान 355 मरीज ठीक हो गए, जबकि 185 नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं।

अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को 355 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जम्मू संभाग से 104 और कश्मीर संभाग से 251 जबकि 185 नए मामले, जम्मू से 74 और कश्मीर संभाग से 111 आए।

जम्मू-कश्मीर संभाग में शनिवार को 1-1 यानी कुल दो मौतें हुईं। जम्मू और कश्मीर में कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,356 हो गई।

अब तक 318,469 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 310,985 ठीक हो चुके हैं।

कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,128 है, जिनमें से 1,460 जम्मू संभाग से और 1,668 कश्मीर संभाग से हैं।

–आईएएनएस

एसजीके/एएनएम