जम्मू-कश्मीर : डीडीसी मतदान के पहले 2 घंटे में पड़े 8.93 फीसदी वोट

जम्मू, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में चल रहीं हड्डियां कंपा देनी सर्द हवाओं के बावजूद शनिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के आठवें और आखिरी चरण के मतदान में पहले 2 घंटों में 8.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। अधिकारियों ने कहा कि अनंतनाग में कश्मीर डिवीजन में सबसे कम और जम्मू के सांबा में सबसे अधिक मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कश्मीर डिवीजन में पुलवामा में 1.38 प्रतिशत, बारामूला में 8.62 प्रतिशत, कुलगाम में 1.36 प्रतिशत, शोपियां में 1.03 प्रतिशत, अनंतनाग में 0.62 प्रतिशत, बांदीपोरा में 12.94 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 11.52 प्रतिशत और बडगाम में 6.55 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं, इसी समय तक जम्मू संभाग में किश्तवाड़ में 12.88 प्रतिशत, उधमपुर में 8.30 प्रतिशत, जम्मू में 8.51 प्रतिशत, कठुआ में 13.42 प्रतिशत, रामबाण में 10.01 प्रतिशत, डोडा में 8.95 प्रतिशत, सांबा में 17.91 प्रतिशत, पुंछ में 14.86 प्रतिशत, राजौरी में 15.94 प्रतिशत और रियासी में 17.17 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

कश्मीर डिवीजन में कुल मतदान प्रतिशत 5.54 दर्ज किया गया, जबकि जम्मू डिवीजन में 12.43 प्रतिशत दर्ज किया गया।

डीडीसी चुनाव के 8 वें और आखिरी चरण में 28 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इसमें 13 निर्वाचन क्षेत्र कश्मीर डिवीजन के और 15 निर्वाचर क्षेत्र जम्मू डिवीजन के हैं। यहां से क्रमश: 83 और 85 उम्मीदवार मैदान में हैं।

डीडीसी चुनाव के अंतिम चरण में 1,703 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कश्मीर डिवीजन में 1,028 और जम्मू डिवीजन में 675 मतदान केंद्र हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे/वीएवी