जम्मू एवं कश्मीर में हालात सामान्य होने के करीब : डीजीपी

श्रीनगर, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि राज्य में हालात सामान्य होने के करीब है। यहां अधिकतर जिलों से लगभग पाबंदियां हटा दी गई है। उन्होंने पुलिस के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आसिफ मकबूल भट के मारे जाने के बाद एक प्रेस वार्ता में कहा, “हम हालात सामान्य करने के काफी करीब हैं। अगर आप पूरे राज्य का संदर्भ लेते हैं तो, जम्मू के सभी 10 जिले पूरी तरह से सामान्य हो गए हैं। सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय खुले हैं। लोग बिना किसी समस्या के अपना काम कर रहे हैं।”

डीजीपी ने कहा कि लेह और कारगिल जिलों में भी हालात सामान्य है।

उन्होंने कहा, “मैंने लेह और कारगिल का दौरा किया है। वहां पूरी तरह से जनजीवन सामान्य है। वहां निश्चित ही कोई पाबंदी नहीं है। उन क्षेत्रों में जहां पाबंदी है, वहां भी हम धीरे-धीरे पाबंदी हटाने की कोशिश कर रहे हैं।”

सिंह ने कहा कि 90 प्रतिशत क्षेत्र पाबंदी से मुक्त हैं और 100 प्रतिशत टेलीफोन एक्सचेंज काम कर रहे हैं।

जम्मू एवं कश्मीर सूचना व जनसंपर्क विभाग के अनुसार, चार सितंबर की रात से सभी टेलीफोन एक्सचेंज को खोल दिया गया है।