जम्मू एवं कश्मीर : नवंबर 18 से शेष खंडों में ट्रेन सेवाएं होंगी चालू

नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में बनिहाल से श्रीनगर तक सोमवार से शेष खंडों में ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू होंगी। फिरोजपुर डिवीजन 18 नवंबर को बनिहाल-बारामूला-बनिहाल के बीच तीन जोड़ी ट्रेनें चलाने की सीमित यात्री सेवा शुरू करेगा। ट्रेन के सुरक्षित संचालन को लेकर सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) की ओर से जरूरी कदम और भरोसा दिलाए जाने के बाद फिरोजपुर डिवीजन ने श्रीनगर-बारामूला-श्रीनगर के बीच दो जोड़ी ट्रेनें शुरू की हैं और सोमवार से बनिहाल-बारामूला-बनिहाल के बीच तीन जोड़ी ट्रेन की सीमित यात्री सेवा शुरू करेगा।

अनुच्छेद 370 को रद्द करने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद राज्य में रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया था। पिछले हफ्ते ही सेवाओं को पुन: शुरू किया गया है।