जब राज बब्बर ने सिखाया उंगली का सही यूज, वहां बैठी महिलाएं हुईं थीं शर्मिंदा

लखनऊ : कांग्रेस लीडर राज बब्बर ने यूपी कांग्रेस चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस लीडर राज बब्बर ने यूपी कांग्रेस चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है। एक्टिंग की दुनिया से पॉलिटिक्स में आए राज बब्बर मूलतः आगरा के रहने वाले हैं। ताज नगरी में ही इनकी स्कूलिंग हुई और फिर आगरा कॉलेज से ग्रैजुएशन। बब्बर अपने तीखे बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। संसद से लेकर जन सभाओं तक इनके डायलॉग सुर्खियां बटोरते रहे हैं।

यूपी इलेक्शन के दौरान दिया था कॉन्ट्रोवर्शियल बयान

– यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस कैंडिडेट के लिए जनसभा करने आगरा पहुंचे राज बब्बर ने अभद्र स्पीच दी थी।
– उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था, “इस बार अपनी उंगली का सही इस्तेमाल करना। आप लोग जब-जब अपनी उंगली का गलत इस्तेमाल करते हो, मेले-ठेलों में बहुत पिटाई होती है।”
– राज बब्बर की यह बात सभा में बैठी महिलाओं को आपत्तिजनक लगी थी। उनके डुअल मीनिंग स्पीच से काफी बवाल भी हुआ था।
– नतीजतन आगरा के कैंडिडेट को पराजय का सामना करना पड़ा था।

ऐसा रहा है पॉलिटिकल सफर

– राज बब्बर ने पॉलिटिकल करियर की शुरुआथ 1989 में जनता दल के साथ की थी। उसके बाद उन्होंने पहले सपा और फिर कांग्रेस का हाथ थामा।
– 2004 में वे सपा के टिकट से लोकसभा चुनाव जीते। 2009 में डिंपल यादव को बाई-इलेक्शन में हराकर दोबारा सांसद बने।
– प्रेजेंट में वे उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य हैं।