जबरदस्ती वेश्वाव्यवसाय कराने के मामले में एक महिला गिरफ्तार

पुणे: पुणेसमाचार
पुणे में दो लड़कियों से जबरदस्ती वेश्याव्यवसाय कराने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुणे पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा कारवाई करते हुए दो लड़कियों को वेश्याव्यवसाय से छुड़वाया गया है. इस मामले में सिमरण ऊर्फ नसिमा निसार शेख उर्फ राणी नंदु मानमोडे (32) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गुप्त खबरी द्वारा खबर मिली थी कि आरोपी महिला दो लड़कियों से जबरदस्ती वेश्याव्यवसाय करवाती है, पुलिस ने छापा मारकर लड़कियों को इस जंजाल से छुड़वाया है.

प्राप्त जानकारी अनुसार सामाजिक सुरक्षा विभाग (क्राइम ब्रांच) और उत्तमनगर पुलिस स्टेशन की टीम ने मिलकर यह कारवाई की. उत्तमनगर स्थित महिला के फ्लैट में पुलिस ने छापा मारकर यह कारवाई की है. पीड़ित लड़कियों को हडपसर स्थित रेस्क्यु होम में भेजा गया है.

यह कारवाई पुलिस इंस्पेक्टर संजय पाटिल, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर शीतल भालेकर, नितीन तरटे, नामदेव शेलार, राजाराम घोगरे, प्रमोद म्हेत्रे, कविता नलावडे, गीतांजली जाधव, राजेंद्र उंबरे, सचिन कदम, सुनील नाईक, रेवनसिद्ध नरुटे, रुपाली चांदगुडे, सुप्रिया शेवाले व उत्तमनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरिक्षक हेमंत भट ने की है.