छग : छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हटी

 रायपुर, 14 दिसंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गई है।

 भारत निर्वाचन आयोग ने इस आशय का पत्र 13 दिसंबर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित किया है।
प्रदेश में विगत 6 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। निर्वाचन के परिणामों की घोषणा के बाद प्रदेश में निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। इसलिए आयोग ने आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी है।